विभिन्न 8 समाजिक भवन निर्माण की हुई स्वीकृति, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश सिंह ने विधायक गुलाब कमरो का जताया अभार

कोरिया – सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो की सराहनीय पहल रंग लाई विधायक की मांग पर  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा की गई धोषणा पर अमल हुआ है।समाज के लोगो का अब खुद का होगा भवन मुख्यमंत्री घोषणानुसार  विभिन्न 8 समाजिक भवन निर्माण हेतु 75 लाख की आबंटित राशि के साथ ही एजेंसी नियुक्त कर निर्माण कार्य कराये जाने की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है।कोरिया कलेक्टर ने किया आदेश जारी कर दिया है।जिसमे

1-ग्राम पंचायत डोमनापारा मनेन्द्रगढ़-गोंड समाज भवन निर्माण -10 लाख

2-ग्राम पंचायत सोनहत-चेरवा समाज भवन निर्माण-10 लाख

3-छिंदडाँड़ बैकुण्ठपुर-साहू समाज भवन निर्माण- 15 लाख

4-ग्राम खाड़ा बैकुण्ठपुर-उरांव समाज भवन निर्माण-5 लाख

5-प्रेमाबाग बैकुण्ठपुर-ब्राम्हण समाज भवन निर्माण-5 लाख

6-ग्राम पंचायत जनकपुर-भरतपुर-बैगा समाज भवन निर्माण-10 लाख

7-नगर पंचायत खोंगापानी-कोल समाज भवन निर्माण-5 लाख

8-बैकुण्ठपुर जायसवाल समाज भवन निर्माण-15 लाख

जिले भर में इस उपलब्धि के लिए जिले के सोनहत के ब्लाक अध्यक्ष सुरेश सिंह ने विधायक गुलाब कमरो व मुख्य मंत्री भूपेश बघेल का अभार प्रगट किया है।सुरेश सिंह ने जिले के लिए इस उपलब्धि को बड़ी उपलब्धि बताया है । 8 समाज के लोगो का जिले के हर मुख्यालय में अपने सामाजिक कार्यक्रम के लिए अपना भवन होगा । जो विधायक गुलाब कमरो के द्वारा जिले में बहुत ही अच्छी उपलब्धि है जिसकी जितनी भी तारीफ की जाए कम ही होगी वही समाज के लोगो मे भी इस उपलब्धि को लेकर हर्ष व्याप्त है।