कृषि मंत्री चौबे को जन्मदिन की बधाई देने लोगों का लगा रहा तांता

रायपुर, 28 मई 2022/कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे को आज उनके जन्मदिन के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सहयोगी मंत्रिगणों, संसदीय सचिवगण, निगम मण्डल के अध्यक्षों, अनेक जनप्रतिनिधियों ने उन्हें जन्म दिन की बधाई और शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री बघेल ने टेलीफोन कर रविन्द्र चौबे को उनके खुशहाल और सुदीर्घ जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, महापौर एजाज ढेबर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मंत्री चौबे के रायपुर स्थित निवास कार्यालय में मुलाकात कर उन्हें जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दीं। रायपुर, दुर्ग, बेमेतरा सहित अन्य जिलों के जनप्रतिनिधि, नागरिक एवं ग्रामीणजन मंत्री चौबे को पुष्प माला पहनाकर, गुलदस्ते भेंटकर उन्हें जन्म दिन की बधाई और शुभकामनाएं दी। कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने बधाई देने पहुंचे सभी लोगों का मुंह मीठा कराया

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18