बलौदाबाजार – राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर से अब तक जिलें के 9 दुकानों में 25 लाख 49 हजार 398 रूपये की दवाईयों की बिक्री हुई है। इससे 14 हजार 541 उपभोक्ताओं ने 19 लाख 31 हजार 330 रूपये की शुद्ध बचत की है। वर्तमान में जिलें के 9 नगरी निकायों में एक-एक श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का संचालन किया जा रहा है। जिनमें लगभग 59 से 72 प्रतिशत तक की छूट एमआरपी पर दी जा रही है।
बलौदाबाजार नगर पालिका अधिकारी राजेश्वरी पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर बलौदाबाजार में अब तक 3 हजार 735 उपभोक्ताओं ने 3 लाख 66 हजार रूपये, भाटापारा में 2 हजार 633 उपभोक्ताओं ने 1 लाख 47 हजार 832 रूपये, सिमगा में 441 उपभोक्ताओं ने 65 हजार रूपये, भटगांव में 486 उपभोक्ताओं ने 1 लाख 21 हजार 700 रूपये, लवन में 2 हजार 975 उपभोक्ताओं ने 7 लाख 46 हजार 500 रूपये,
कसडोल में 2 हजार 286 उपभोक्ताओं ने 5 लाख 26 हजार 560 रूपये, पलारी में 667 उपभोक्ताओं ने 82 हजार रूपये, टुण्डरा में 380 उपभोक्ताओं ने 29 हजार 489 रूपये, बिलाईगढ़ में 938 उपभोक्ताओं ने 4 लाख 64 हजार 317 रूपये की खरीदी की है। इसमें बलौदाबाजार में लगभग 4 लाख 24 हजार रूपये, भाटापारा में 2 लाख 74 हजार 546 रूपये, सिमगा में 1 लाख 11 हजार रूपये, भटगांव में 97 हजार 360 रूपये,
लवन में 3 लाख 95 हजार 683 रूपये, कसडोल में 3 लाख 5 हजार 410 रूपये, पलारी में 57 हजार 400 रूपये, टुण्डरा में 24 हजार 254 रूपये, बिलाईगढ़ में 2 लाख 41 हजार 677 रूपये की बचत हुई है। इस तरह कुल 14 हजार 541 उपभोक्ताओं ने दवाईयों में छूट के बाद 19 लाख 31 हजार 330 रूपये की बचत की है।
बलौदाबाजार वार्ड क्रमांक 12 निवासी पुरूषोत्तम कुमार वर्मा ने कहा कि मैं पहले बाबूजी और पत्नि के लिए हर महिनें लगभग 6 सौ 50 रूपये की दवाईयां खरीदता था अब मैं इन्ही दवाईयों को श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर से लगभग 300 रूपये में खरीदता हूं। इससे लगभग मुझे प्रतिमाह 3 सौ 50 रूपये की बचत होती है जो कि अन्य खर्चो में उपयोग होता है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गरीब से गरीब व्यक्ति तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहंुचाने के लिए किए जाा रहे प्रयासों के अंतर्गत 20 अक्टूबर 2021 से श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत राज्य के शहरी क्षेत्रों में जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स की स्थापना की गई है।