वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के गोदामों में चावल भंडारण की पुख्ता तैयारी करें अधिकारी

रायपुर,कार्पोरेशन के कार्यों में किसी भी स्तर पर चूक न करें अधिकारी- गोडाउन में चावल के सुरक्षित खरखाव के लिए करें सभी एहतियाती उपाय स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के चेयरमेन अरुण वोरा ने नवंबर में धान खरीदी शुरू होने के बाद कार्पोरेशन के गोदाम में चावल के भंडारण की सभी तैयारियां करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। वोरा ने कहा कि कार्पोरेशन के गोडाउन की क्षमता का विस्तार करने के साथ ही भंडारण की क्वालिटी पर विशेष ध्यान दें। किसी भी स्तर पर चूक न होने पाए। इसके लिए समय रहते जरूरी प्रशिक्षण देने की व्यवस्था भी करें।

वोरा ने कार्पोरेशन के अधिकारियों से कुल 14 करोड़ रुपए की लागत से मध्य भारत के पहले फूड टेस्टिंग लैब स्थापना की प्रगति की जानकारी भी ली। अधिकारियों ने बताया कि प्रोजेक्ट की स्थापना के लिए कंसल्टेंट नियुक्ति की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। कंसल्टेंट नियुक्ति के साथ ही लैब के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। वोरा ने बताया कि कार्पोरेशन के प्रदेश के सभी जिलों में नए गोडाउन बनाने के प्रस्ताव तैयार किये गए हैं।वोरा ने अधिकारियों से कहा है कि नवंबर में शासन स्तर पर धान खरीदी की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके बाद गोडाउन में चावल का भंडारण किया जाएगा। भंडारण से पहले सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर लें। सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण भंडारण के लिए मैदानी अधिकारी कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दें ताकि किसी भी तरह की चूक न होने पाए।वोरा ने चावल भंडारण की संपूर्ण व्यवस्था और क्वालिटी का ध्यान रखने के लिए उड़न दस्ता का गठन करने के निर्देश भी दिए हैं। वोरा ने कहा कि भंडारण की क्वालिटी पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। किसी भी तरह की विसंगति या त्रुटि नहीं होना चाहिए।