राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत पंजीयन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि अब 30 जून तक

’कोरिया 13 जून 2022/छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना  राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत छूटे पात्र हितग्राहियों एवं नवीन आवेदकों के लिए पंजीयन की तिथि में संशोधन करते हुए 10 जून से बढ़कर 30 जून किया गया है।

राज्य शासन द्वारा छूटे पात्र हितग्राही एवं प्राप्त नवीन आवेदन के पंजीयन के लिए निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण किये जाने हेतु कार्य योजना बनाई गई है। कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को राज्य शासन द्वारा निर्धारित समयसीमा में पंजीयन का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

’1200 से अधिक ने अब तक कराया पंजीयन-’

जिले में योजना का लाभ लेने के लिए अब तक 1 हजार 240 लोगों ने पंजीयन करवाया है। जिनमें बैकुण्ठपुर के 401, खड़गवां के 149, मनेन्द्रगढ़ के 316, सोनहत के 258, भरतपुर के 116 हितग्राही शामिल है। आवेदन की तिथि में विस्तार किए जाने से छूटे पात्र हितग्राहियों को विशेष लाभ मिलेगा। उल्लेखनीय है कि इस योजनांतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 की प्रथम किश्त दिनांक 21 मई 2022 को जिले के 3399 पात्र हितग्राहियों के खाते में सीधे डी.बी.टी किया गया ळें