भोपाल : मध्यप्रदेश में इंदौर से पुणे जा रही महाराष्ट्र रोडवेज की एक बस खलघाट इलाके में पुल की रेलिंग तोड़ने के बाद नर्मदा नदी में गिर गई. यह घटना मध्यप्रदेश के धार जिले की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बस में लगभग 40 लोग सवार थे. इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी दुःख व्यक्त किया है. साथ ही प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट के माध्यम से कहा है की घायलो को 50000 – 50000 रुपयों की आर्थिक सहयता दी जाएगी।
इधर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी घटना पर दुःख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा आज खलघाट में हुई भीषण बस दुर्घटना में शोकाकुल परिजनों के साथ मैं और पूरी सरकार साथ खड़ी है। मृतकों के परिवारजनों को मध्यप्रदेश शासन की ओर से 4-4 लाख रुपए की राहत राशि प्रदान की जायेगी। शोकाकुल परिवार स्वयं को अकेला न समझे, दु:ख की इस घड़ी में हम सब साथ हैं। ।। ॐ शांति ।।