मुख्यमंत्री समाज के हर वर्ग के हितों के प्रति सजग और चिंतित -कांग्रेस
रायपुर : दीपावली के अवसर पर कुम्हारों स्व सहायता समूहों और छोटे कारीगरों से कोई भी शुल्क नही लेने का मुख्य मंत्री भूपेश बघेल के निर्देश का कांग्रेस ने स्वागत किया है।प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा मुख्यमंत्री यह निर्देश कांग्रेस का संवेदशील और जनोन्मुखी सरकार की परिकल्पना को साकार करता है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सभी जिला प्रशासन को यह निर्देशित करना सभी कारीगर एवं विक्रेताओं को पूर्ण सहयोग तथा सुविधाएं मुहैय्या कराई जाए दर्शाता है कि मुख्यमंत्री समाज के हर वर्ग के हितों के लिए कितने सजग और चिंतित हैं।
जन सामान्य से स्थानीय कारीगरों से ही सामग्री खरीदने की अपील कर के मुख्यमंत्री ने राज्य के कुटीर उद्योग ,हस्तनिर्मित छोटे व्यापारियों को समर्थन देने का काम किया है। मुख्यमंत्री के इस कदम के बाद राज्य के छोटे व्यापारियों कुटीर उद्योगों को नई संजीवनी मिलेगी।