रायपुर 27 अक्टूबर । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने 27 अक्टूबर की शाम को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी से मुलाकात किया ।सुबह उनकी मुलाकात कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी से हुई थी ।दोनों रास्ट्रीय नेताओ से मुलाकात के दौरान उन्होंने राज्य में कांग्रेस की संगठनात्मक गतिविधियों की चर्चा किया।एआईसीसी मुख्यालय में उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पवन बंसल महासचिव मुकुल वासनिक सहित अनेक नेताओ से मुलाकात किया।