रायपुर 27/10/2021 अनुसूचित जाति विकास प्रधिकरण डोगरगढ विधायक भुनेशवर बघेल के द्वारा आज राजनांदगांव जिले के ब्लाक घुमका में महिला सम्मान समारोह आयोजित किया महिला सम्मान समारोह में मितानिनों, स्वास्थ्य कर्मियों महिलाओं एवं महिला बाल विकास विभाग के महिलाओं का साड़ी व श्रीफल देकर सम्मान किया गया. महिला सम्मान समारोह में महिला बाल विकास विभाग के मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया ने कहा कि कोरोना काल के समय मितानिनों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा सेवा कार्य के अमूल्य योगदान को इतिहास कभी नही भूलेगा.
राज्यसभा सांसद श्रीमती फूलों देवी नेताम ने सभा को संबोधित करते हुए मितानिनों व स्वास्थ्य कर्मियों के सेवा संघर्ष व कार्य को सराहा अौर कहा कि मितानिन पंचायत के सेवा कार्य का अटूट अंग है बहनों की जितना भी प्रशंसा किये जाये कम है।
जिसमें मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास विभाग के मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया जी, अध्यक्षता डोगरगढ विधायक श्रीमान भुवनेश्वर शोभाराम बघेल एवं विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद श्रीमती फूलों देवी नेताम, राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा , धरसीवा विधायक श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा , सिहावा विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव , पडरिया विधायक श्रीमती ममता चन्द्राकर, संजारी बालोद विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा ,खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी साहू, सारंगढ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगडे,एवं श्रीमती रामछतरी चन्द्रवंशी ,श्रीमती फूलमती जयकुमार वर्मा जी शामिल हुए .