लोक निर्माण मंत्री साहू ने प्रदेशवासियों को विश्वकर्मा जयंती की दी शुभकामनाएं

रायपुर/2022/ छत्तीसगढ़ के लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा जी से राज्य में पुल-पुलियों, सड़कों, स्कूल भवनों, अस्पतालों और अन्य भवनों के निर्माण कार्यों को बिना किसी बाधा के द्रुतगति से चलते रहने की प्रार्थना की।

विश्वकर्मा जयंती की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में लोक निर्माण मंत्री साहू ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा कला, कौशल, विज्ञान, वास्तु-ज्योतिष, भूगोल, खगोल तथा सृजन के प्रवर्तक हैं। उन्होंने अपनी शिल्पकला से संसार को अलंकृत किया है। इस अवसर पर उन्होंने छत्तीसगढ़ के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले कारीगरों, शिल्पियों, श्रमवीरों व उद्यमियों के मंगलमय और समृद्ध जीवन की कामना की है।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18