रायपुर ( डॉ रमेश सोनसायटी)। प्रदेश की सामाजिक संस्था “वक्ता मंच” द्वारा प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी दीपावली पर्व पर गरीब बस्तियों, आश्रमों व अस्पताल परिसरों में विविध आयोजन किये जायेंगे। वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि “सार्थक दीपावली” शीर्षक से आयोजित किये जानेवाले इन कार्यक्रमों में सेवभावी व्यक्तियों व दान दाताओं के द्वारा जरूरतमंदो को वस्त्र, मिठाईयाँ, पटाखे एवं दिये वितरित किये जायेंगे, जिससे प्रत्येक हृदय में दीपावली की खुशियों का संचार किया जा सके।संस्था के कार्य कर्ता शहर व आसपास स्थित बुजुर्ग आश्रमों में पहुंचकर बुजुर्गो के साथ दीपावली मनायेंगे व उनका आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।
उल्लेखनीय है कि वक्ता मंच द्वारा विगत 2 दशक से भी अधिक समय से दीपावली सहित सभी प्रमुख पर्वो पर उद्देश्यपूर्ण व सामाजिक सरोकारों से जुड़े सेवाभावी कार्यकलाप किये जाते है ताकि सार्थक रूप से पर्वो के आयोजन का संदेश जनमानस तक पहुंचाया जा सके।इस वर्ष भी शहर के अनेक स्थानों पर ऐसे कार्यक्रम किये जाने की तैयारियां जारी है। सार्थक दीपावली के कार्यक्रम में सहभागिता के ईच्छुक सेवाभावी व्यक्ति मंच के संयोजक शुभम साहू से मो न 9165599995 पर संपर्क कर सकते है।