रायपुर, 02 नवम्बर 2021/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर के रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में भर्ती रामानुजगंज विधायक और सरगुजा क्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री बृहस्पत सिंह व उनके परिवारजनों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने चिकित्सकों से विधायक श्री सिंह के स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की और उन्हें बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने को कहा। उल्लेखनीय है कि श्री बृहस्पत सिंह पिछले कुछ दिनों से इलाज के लिए रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में भर्ती हैं। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष श्री रामगोपाल अग्रवाल, छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन, छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती किरणमयी नायक, संसदीय सचिव श्री चन्द्रदेव राय व श्री इन्द्रशाह मंडावी और विधायक श्री किस्मत लाल नन्द व श्रीमती ममता चंद्राकर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।