कोरिया : दशहरा एवं ईद-ए-मिलाद त्यौहार पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए तैनात रहेंगे कार्यपालिक दण्डाधिकारी

कोरिया 04 अक्टूबर 2022/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कुलदीप शर्मा ने 5 अक्टूबर 2022 दशहरा (विजयादशमी) एवं 09 अक्टूबर 2022 को ईद-ए-मिलाद (मिलाद-उन-नवी)  त्यौहार को देखते हुए जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारियों को दायित्व सौंपा है।

कलेक्टर श्री शर्मा ने तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी बैकुण्ठपुर श्री मनहरण सिंह राठिया को थाना बैकुण्ठपुर, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी बैकुण्ठपुर श्री समीर शर्मा को थाना चरचा, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी पटना श्री भीष्म पटेल को थाना पटना, कटकोना, पण्डोपारा चौकी के लिए लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारी नियुक्त किया है।

वहीं तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी सोनहत श्री अमरनाथ श्याम को थाना सोनहत, रामगढ़ चौकी तथा नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी बचरा पोड़ी श्री मनोज पैकरा बचरा पोड़ी में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारी नियुक्त किया है।

अनुविभागीय दण्डाधिकारी बैकुण्ठपुर  तथा सोनहत शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु अपने-अपने अनुभाग क्षेत्र के सम्पूर्ण प्रभार में रहेंगे ।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18