सबसे स्वच्छ शहर में नगर पालिका कवर्धा ने मारी बाजी,नगर पालिका टीम पुरस्कृत

कवर्धा-दिल्ली में आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार मे नगर पालिका कवर्धा ने बाजी मार लिया है पूरे छत्तीसगढ़ में 50 हजार से कम जनसंख्या वाले शहरो में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने स्वच्छ सर्वेक्षण में प्रथम पुरस्कार लेने के पश्चात बताया कि कैबिनेट मंत्री मो.अकबर भाई के कुशल नेतृत्व व उनके मार्गदर्शन में हमने नगर पालिका कवर्धा क्षेत्र में स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य किये है जिसका फलस्वरूप आज यह सम्मान राष्ट्रीय स्तर मिला है हमारे कवर्धावासियों ने स्वच्छता के क्षेत्र में नगर पालिका परिषद कवर्धा का गौरव बढ़ाते हुए पूरे भारत में नाम रौशन किया है। नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा, मुख्य नगर पालिका नरेश कुमार वर्मा, कार्यपालन अभियंता एम.एल.कुर्रे ने छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के हाथों सम्मान प्राप्त किया।