वन भूमि से अवैध ईंट और लकड़ियां जप्त,,रेंजर केल्हारी ने की बड़ी कार्यवाही

वन भूमि के अवैध अतिक्रमण पर चलेगी जेसीबी,,

मनेंद्रगढ़ कोरिया -विगत दिवस वन मंडल मनेंद्रगढ़ के केल्हारी वन परिक्षेत्र अधिकारी आर एस कुर्रे द्वारा वनों की भूमि पर हो रहे बेजा कब्जा और अवैध अतिक्रमण पर सख्ती दिखाते हुए बड़ी कार्यवाही की गई है।आपको बता दें कि कुछ वर्षो से कक्ष क्रमांक 942 अंतर्गत एक परिवार व उसके रिश्तेदारों के द्वारा काफी ढीठ पन और दादागिरी का रवैया अपनाकर आबंटित भूमि से बाहर और वन विभाग की संरक्षित भूमि पर अवैध अतिक्रमण किया जा रहा। जब की वन विभाग के द्वारा इन अतिक्रमण कर्ताओं को पहले समझाईश भी दी गई थी परन्तु ये लोग उस समझाइश को नजर अंदाज करते हुए पुनः अतिक्रमण का प्रयास करते रहे। जिसकी शिकायत मिलने पर उप वनमण्डलाधिकारी के एस कंवर के मार्गदर्शन में केल्हारी रेंजर राम सागर कुर्रे के द्वारा कार्यवाही करते हुए।उक्त स्थल से कच्चे ईंटों के चट्ठों को जप्त किया गया साथ ही उस ईंट को जलाने के उद्देश्य से बड़े पैमाने पर इकट्ठा की गई लकड़ियों को भी जप्त कर अपने सुपुर्द लिया गया।उक्त अतिक्रमण कर्ताओं के द्वारा नीलगिरी के पेड़ों की गाडलिंग कर सुखाए गए पेड़ों पर पिवार की कार्यवाही की गई।साथ ही उन्हें नोटिस देकर जल्द से जल्द आबंटित भूमि के अतिरिक्त भूमि से हटने का अल्टिमेटम दिया गया।इस पूरे मामले पर रेंजर केल्हारी ने बताया कि अवैध अतिक्रमण पर जेसीबी मशीन लगाकर भूमि मुक्त कराई जाएगी अगर भविष्य में वन भूमि पर अतिक्रमण होता है तो।और अपराधियों पर चलानी कार्यवाही भी जाएगी।