शहडोल : मंगलवार, जून 13, 2023 : लाड़ली बहना योजना महिलाओं के लिये वरदान साबित हो रही है जो महिलाओं को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने के साथ ही उनको आगे बढ़ने का हौसला दे रही हैं। शहडोल जिले के जनपद पंचायत बुढार के वार्ड नं6 धनपुरी निवासी की रहने वाली सुषीला महोबिहा ने मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चैहान को इस योजना को लागू करने के लिये धन्यवाद देते हुए कहती हैं कि भैया ने हम बहनों के लिये सोचा और योजना लागू की। यह योजना हमें आगे बढ़ने का हौसला प्रदान करेगी और हर माह हमारे खाते में राशि आने से हम आत्मनिर्भर होंगे।