कटनी : मंगलवार, जून 13, 2023:कटनी (12 जून )- कटनी नेहरु युवा केंद्र संगठन (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के निर्देशानुसार नेहरु युवा केंद्र कटनी द्वारा “कैच द रेन” अभियान के “तृतीय चरण” के अंतर्गत जागरूकता गतिविधियों का आयोजन 1 जून से 15 जून 2023 के बीच किया जा रहा है। ग्रामीण स्तर पर वर्ष जल संचयन संबंधी जागरूकता फैलाने एवं जल संरक्षण की आवश्यता से ग्रामीणों को सजग करने के उद्देश्य से यह आयोजन देश भर के 623 जि़लों में जि़ला नेहरु युवा केंद्र द्वारा राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों एवं युवा मंडलों के माध्यम से किया जा रहा है।
प्रथम एवं द्वितीय चरण के अंतर्गत जागरूकता गतिविधियों का आयोजन वर्ष 2020-21 एवं वर्ष 2021-22 में किया जा चुका है। जि़ले के रीठी, कटनी, विजयरघवगढ़, ढीमरखेड़ा, बड़वारा एवं बहोरीबंद विकासखंड में 10 ग्राम प्रति विकासखंड के लक्ष्य से यह आयोजन हो रहा है जिसमें दीवार लेखन, नुक्कड़ नाटक, जल चौपाल, अथवा वेबिनार के माध्यम से प्रत्येक ग्राम के निवासी युवक – युवतियों तक जल संचयन एवं सरक्षण की जानकारी प्रदान की जा रही है। शासन द्वारा जारी “कैच द रेन” कार्यक्रम का संदेश लोग अपनाएँ एवं इसे जन – आंदोलन के रूप में स्वयं आगे बढ़ाएँ, यही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है।