बस्तर की प्रतिभावान खिलाड़ियों का उद्योग मंत्री, सांसद और विधायकों ने किया सम्मान

जगदलपुर 14 जून 2023 : खेलो इंडिया के तहत आयोजित आदिवासी नेशनल टूर्नामेंट में बस्तर की प्रतिभावान खिलाड़ी छत्तीसगढ़ की टीम का हिस्सा रहे, इन खिलाडियों का उद्योग मंत्री कवासी लखमा, सांसद श्री दीपक बैज,संसदीय सचिव श्री रेखचन्द जैन, चित्रकोट विधायक श्री राजमन बेंजाम द्वारा जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर नगर निगम सभापति श्रीमती कविता साहू, इंद्रावती बेसिन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री राजीव शर्मा,कलेक्टर श्री विजय दयाराम के., सी ई ओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सर्वे सहित अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किए।

मंत्री श्री लखमा ने खिलाडियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खूब खेलो, अच्छा खेलो, देश-प्रदेश के साथ-साथ क्षेत्र का नाम रोशन करो। ज्ञात हो कि भारत सरकार द्वारा आयोजित पहली खेलो इंडिया के तहत आदिवासी नेशनल टूर्नामेंट भुनेश्वर उड़ीसा में छत्तीसगढ़ राज्य की फुटबॉल टीम ने स्वर्ण पदक जीता, टीम में बस्तर की 8 बालिका खेल रही थी,फाइनल मैच में बस्तर की मुस्कान,अर्पिता ने गोल मारा।

एथलेटिक्स में 5 हजार मीटर दौड़ में प्रमिला मांडवी रजत पदक प्राप्त किया। खो खो में छत्तीसगढ़ टीम ने कांस्य पदक प्राप्त किया टीम में बस्तर दो खिलाड़ी ममता कश्यप और ममता मांडवी शामिल थे। कबड्डी में छत्तीसगढ़ की टीम ने कांस्य पदक जीता, टीम में बस्तर से एक खिलाड़ी गीता मंडावी शामिल थे। हॉकी प्रशिक्षण केंद्र पंडरीपानी के 5 बालक और 5 बालिका ने राज्य के टीम की ओर से भाग लिया टीम ने क्वार्टर फाइनल तक खेले। इस अवसर पर खेल अधिकारी श्री राजेन्द्र डेकाटे, खेल विभाग के कोच सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।