राजिम(डॉ रमेश सोनसायटी)। भामाशाह साहू सद्भाव समिति की मासिक बैठक संपन्न भामाशाह साहू सद्भाव समिति की मासिक बैठक शीतला मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई कार्यक्रम में सर्वप्रथम शीतला माता राजिम माता कर्मा माता एवं भामाशाह जीके जय कारा के साथ प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता राम सोन ने किया। कार्यक्रम में पिछले किए हुए कार्यों का समीक्षा के साथ नए कार्य किए जाने की सहमति बनी जिसमें जरूरतमंद लोगों को वस्त्र दान किया जाना तय हुआ है एवं भविष्य में युवक-युवती परिचय सम्मेलन पर भी चर्चा हुई। कार्यक्रम में अध्यक्ष मोहनलाल मानिकपन संरक्षक राम सोन मकसूदन राम साहू बरीवाला कोषाध्यक्ष कोमल सिंह साहू उपाध्यक्ष मानिक राम साहू सचिव डॉ रमेश सोनसायटी सह सचिव डेरहू राम साहू मीडिया प्रभारी पूर्णेन्द साहू एवं दिनेश साहू रवि शंकर साहू हेमलाल साहू बहूर राम साहू संपत लाल साहू की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन डॉ रमेश सोनसायटी ने किया एवं हेमलाल साहू ने आभार व्यक्त कर कार्यक्रम की समापन की घोषणा की