श्री समृद्धि फाउंडेशन ने किया 250 महिलाओं का सम्मान

रायपुर। दिनांक 5:12 2021 को श्री समृद्धि फाउंडेशन की अध्यक्ष एवं संस्थापक सोनिया यादव की अध्यक्षता में 250 महिलाओं का सम्मान किया गया ।जिन महिलाओं ने कोरोना काल के समय अपनी जान जोखिम में डालकर सैनिटाइजर , मास्क, जरूरतमंद लोगों को भोजन की व्यवस्था कराई थी ।उन सभी बहनों का कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया। इन बहनों के द्वारा महिला शोषण के उपर नुक्कड़ नाटक करके जागरूकता अभियान चलाया गया। संस्था की सदस्य चित्रकला यादव, स्वीटी ठेठवार, आर रमेश, अभा मुदलियार, अनीता सिंह, हीरा निर्मलकर, शशी शर्मा, अरुणा देवांगन सहित सभी सदस्यों का योगदान रहा।