भोपाल : मंगलवार, जून 20, 2023: उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ का भारतीय वायु सेना के विमान से दोपहर 4 बजे जबलपुर के डुमना विमानतल पर आगमन हुआ। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल, केन्द्रीय खाद्य प्र-संस्करण उद्योग और जल शक्ति राज्य मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल और प्रदेश के आयुष एवं जल संसाधन राज्य मंत्री मिनिस्टर इन वेटिंग श्री राम किशोर ” नानो ” कावरे न अगवानी की।
सांसद श्री राकेश सिंह, राज्य सभा सदस्य श्रीमती सुमित्रा बाल्मिक, विधायक श्री अशोक रोहाणी, कमिश्नर श्री अभय वर्मा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री उमेश जोगा, सेना के वरिष्ठ अधिकारी और प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों ने आत्मीय स्वागत किया।
गार्ड ऑफ ऑनर
उप राष्ट्रपति श्री धनखड़ का एयरपोर्ट डुमना में राष्ट्र गान की धुन के साथ जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।