छत्तीसगढ़ कांग्रेस वरिष्ठ प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने रायपुर उत्तर विधानसभा से की दावेदारी

रायपुर 22 अगस्त 2023 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने अपने 90 विधानसभा सीटो पर 17 से 22 अगस्त तक ब्लॉक स्तर पर आवेदन फार्म ले रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत सहित अनेको ने अपने आवेदन जमा किये हैं।

ब्लॉक स्तर पर आज आवेदन जमा करने के अंतिम दिन राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस वरिष्ठ प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने रायपुर उत्तर विधानसभा से आवेदन किया है। उन्होंने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष द्वय संजय सोनी, अरुण जंघेल को रायपुर शहर एवं जिला कांग्रेस भवन गांधी चौक में कार्यकर्ताओं के साथ जमा किया है।

वरिष्ठ कांग्रेस प्रवक्ता घनश्याम घनश्याम राजू तिवारी ने कहा कि, वर्ष 1990 से लगातार कांग्रेस पार्टी के निर्देशों का पालन करता आया हूं , यूथ कांग्रेस, वार्ड कांग्रेस, ब्लॉक कांग्रेस, जिला कांग्रेस के विभिन्न पदों पर रहते हुए निष्ठा और ईमानदारी से सेवा करता रहा हूँ। वर्ष 2012 से प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता के रूप में कार्य कर रहा हूं। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार मैंने रायपुर उत्तर विधानसभा से अपने आवेदन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष को जमा किया है, अवसर मिला तो जीत निश्चित है।