रायपुर, 22 जनवरी 2024 : स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आज मनेंद्रगढ़ भरतपुर चिरमिरी जिले के अपने गृहग्राम रतनपुर स्थित श्री राम मंदिर में प्रभु श्री राम के दर्शन-पूजन कर सर्वमंगल की कामना की और इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं को प्रसाद भी वितरित किया। दर्शन पूर्व श्री जायसवाल ने मंदिर प्रांगण में साफ सफाई भी की।
स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने कहा है की आज बहुत ही अद्भुत दिन है।आज वर्षों के संघर्ष, प्रतीक्षा और तपस्या के बाद हमारे प्रभु श्री राम अयोध्या में विराजमान हुए हैं। उन्होंने सभी से आव्हान किया है कि आप सभी अपने घरों में दिए जलाएं और दिवाली जैसा उत्सव मनाए।