रायपुर 5 अप्रैल2024/ ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देशानुसार आज मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में मतदाता को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत आई.टी.एम. यूनिवर्सिटी रायपुर के स्टूडेंट्स ने रिंग रोड स्थित मैग्नेटो मॉल में फ्लैश मॉब किया।
स्टूडेंट्स ने अलग अलग फ़ॉर्मेट में नुक्कड़ नाटक एवं डांस के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिये। इस दौरान रायपुर जिला प्रशासन की स्वीप टीम भी रही शामिल। स्वीप के जिला नोडल अधिकारी श्री विश्वदीप एवं नगर निगम कमिश्नर श्री अबिनाश मिश्रा,आईटीएम यूनिवर्सिटी की डायरेक्टर जनरल लक्ष्मी मूर्ति उपस्थित रहे।