मुख्यमंत्री बघेल को मंत्रीगणों, विधायकों, संसदीय सचिवों तथा अध्यक्षों ने दी नववर्ष की बधाई

रायपुर 01 जनवरी 2022 : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम राजधानी स्थित उनके निवास कार्यालय में मंत्रीगणों, विधायकों तथा मण्डल, आयोग व बोर्ड के अध्यक्षों ने सौजन्य मुलाक़ात की और उन्हें नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री बघेल ने भी इस अवसर पर सभी को बधाई तथा शुभकामनाएं दीं।

इस दौरान उद्योग मंत्री कवासी लखमा, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव डहरिया, संसदीय सचिव चन्द्रदेव राय, विधायक व छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, विधायक राजमन बेंजाम, विधायक अनूप नाग, छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती किरणमयी नायक, छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी, छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह भामरा, तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू, महापौर राजनांदगांव श्रीमती हेमा देशमुख और महापौर दुर्ग धीरज बाकलीवाल सहित अन्य लोग शामिल थे।