छत्तीसगढ़ की 3 सीटों सहित देश के 88 सीटों पर मतदान संपन्न, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जताया मतदाताओं का आभार

रायपुर। लोकसभा चुनाव के अंतर्गत आज द्वितीय चरण में छत्तीसगढ़ की 3 सीटों राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर सहित देश की 88 सीटों पर मतदान संपन्न हुआ। जिस पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मतदाताओं का आभार जताया।

अपने संदेश में सीएम साय ने कहा कि – आज लोकसभा चुनाव-2024 के अंतर्गत द्वितीय चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। छत्तीसगढ़ की 3 सीटों सहित देश के 88 सीटों पर हुए मतदान में सामने आए रुझानों से पता चल रहा है कि जनता ने मोदी जी के विकसित भारत की संकल्पना में साथ दिया है और उनके द्वारा अब तक किये गए विकास कार्यों में अपनी संतुष्टि की मुहर लगाई है। लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता देकर अपना दायित्व निभाने के लिए जनमानस को साधुवाद…

गौरतलब है कि आज देश में द्वितीय चरण के अंतर्गत 88 सीटों पर मतदान हुआ। जिसके परिणाम 4 जून को घोषित होंगे।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18