आताए रसूल कमेटी (एकता ग्रुप) ने बाटा लंगर

रायपुर। हर महीने की तरह इस महीने भी अताए रसूल कमेटी (एकता ग्रुप) बैजनाथ पारा मौलाना एजाज गली की तरफ से हज़रत मोईनुद्दीन चिश्ती ख्वाजा गरीब नवाज़ सरकार की छटी शरीफ़ की फातेहा दिलाई गई कमेटी हर महीने अलग अलग तरीके से 100 से 150 किलो खाने की चीज़े बनाते है और पूरे मोहल्ले के घरों में इसको जाके बाटते है साथ ही साथ जो गरीब आम जनता है उनको भी डोने के माध्यम से लंगर दिया जाता है ताकि ग़रीब नवाज़ सरकार का लंगर सभी को मिले और कोई भी भूखा न रहे ऐसा कमेटी की सदस्यों का कहना है

कमेटी पिछले 10 साल से इस लंगर के प्रोग्राम को हर महीने कर रही है कमेटी ने कोरोना काल मे भी इस लंगर के प्रोग्राम को पैकेट बनाकर अलग अलग जगहों में जाकर रोड में रहने वाले और गरीब बस्ती में बाटने का काम किया है कमेटी के सदस्य सलीम क़ुरैशी, अब्दुल हफ़ीज़ , पप्पू भाई,तारिक अशरफ़ी, अरशद खान,मिर्जा आसिफ़,सादिक क़ुरैशी, अहमद खान, यूसुफ खान, मोइन अशरफ़ी, राजिक रज़ा,नजीब खान, सूफी अख्तर,शाहरुख़ अशरफ़ी ये सभी सदस्य हर महीने लंगर को कराने में अपना सहयोग करते है