रायपुर, 25 जनवरी 2025 : संविधान द्वारा नागरिकों को प्रदत्त मताधिकार लोकतांत्रिक शासन प्रणाली का महत्वपूर्ण आधार है। मतदाता के पास यह अधिकार न केवल विधायिका के निर्वाचन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, बल्कि प्रजातांत्रिक प्रणाली को मजबूती भी प्रदान करता है। यह विचार जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री विजय कुमार होता ने आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए।
कार्यक्रम में श्री होता ने विशेष रूप से युवा मतदाताओं की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में युवाओं की सक्रिय भागीदारी लोकतंत्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में सहायक होगी। उन्होंने नए युवा मतदाताओं को ईपिक कार्ड प्रदान करते हुए कहा कि उनके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने आग्रह किया कि सभी युवा निष्पक्ष और निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र को और मजबूत बनाएं।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और नए युवा मतदाताओं को मतदान की शपथ भी दिलाई। उन्होंने कहा कि आने वाले नगरीय निकाय और पंचायत निर्वाचन में मतदाता दिवस पर ली गई शपथ को सार्थक साबित करें। श्री होता ने इस बात पर जोर दिया कि विगत लोकसभा निर्वाचन में इस क्षेत्र में लगभग 10 प्रतिशत मतदान बढ़ा, जिसका श्रेय युवाओं को जाता है। उन्होंने कहा कि आदिवासी बहुल क्षेत्र में वोटिंग प्रतिशत बढ़ना लोकतंत्र के प्रति जागरूकता का प्रमाण है।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री गौरव राय, जिला पंचायत सीईओ श्री जयंत नाहटा, अपर कलेक्टर श्री राजेश पात्रे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मूलचंद चौपड़ा सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी और युवा मतदाता उपस्थित थे।