मंत्री कवासी लखमा ने दंतेवाड़ा में किया ध्वजारोहण

रायपुर, 26 जनवरी 2022/ दंतेवाड़ा जिले में आज 73वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षाेल्लास और गरिमामय ढंग से मनाया गया। दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय के स्थानीय हाई स्कूल मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में वाणिज्य आबकारी उद्योग मंत्री एवं दंतेवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने ध्वजारोहण किया। परेड द्वारा सलामी दी गई। मुख्यमंत्री का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन मुख्य अतिथि की ओर से कलेक्टर द्वारा समारोह में किया गया। संदेश वाचन के बाद हर्ष के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे, श्वेत कपोत नील गगन पर छोड़े गए। मुख्य अतिथि श्री लखमा ने जिले के कोरोना वारियर्स, विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

मंत्री श्री लखमा ने नक्सली हिंसा में शहीद जवानों के परिवारों से भेंट कर उन्हें शॉल-श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री लखमा एवं विधायक श्रीमती देवती महेन्द्र कर्मा को जिला प्रशासन दन्तेवाड़ा की तरफ से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

इस अवसर पर विधायक श्रीमती देवती महेन्द्र कर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री तुलिका कर्मा, औषधि पादप बोर्ड उपाध्यक्ष श्री छविन्द्र कर्मा, सदस्य जिला पंचायत सुश्री सुलोचना कर्मा, वरिष्ठ नेता, विमल सुराना, श्री अवधेश गौतम, अध्यक्ष जनपद पंचायत श्रीमती सुनीता भास्कर, सहित कलेक्टर श्री दीपक सोनी, पुलिस अधिक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी, सीईओ जिला पंचायत श्री आकाश छिकारा, डीएफओ श्री संदीप बलगा, एसडीएम श्री अबिनाश मिश्रा, अपर कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे, संयुक्त कलेक्टर श्री सुरेन्द्र ठाकुर, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारी, क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारीगण, गणमान्य नागरिक एवं महिलायें उपस्थित रहे।