वन मंत्री अकबर ने बायोडायर्वसिटी पार्क तालपुरी में रोपा पौधा

रायपुर, 26 जनवरी 2022/ वन एवं जलवायु परिर्वतन विभाग, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण, विधि एवं विधायी कार्य विभाग एवं दुर्ग जिले के प्रभारी मंत्री द्वारा श्री मोहम्मद अकबर ने आज तालपुरी में बायोडायवर्सिटी पार्क में एक पौधा लगाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बायोडायवर्सिटी पार्क के माध्यम से जिस तरह से प्राकृतिक परिवेश को सहेजने का कार्य किया गया है, वह स्वागत योग्य है। इसी तरह से हमें अपने प्राकृतिक परिवेश को संवारने का कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह पार्क पक्षियों की बसाहट के लिए भी बहुत उपयुक्त है।

उन्होंने कहा कि सुबह-सुबह प्राकृतिक हवा का आंनद प्राप्त करने के लिए एवं प्राकृतिक परिवेश में सयम बिताने के लिए यहां बहुत अच्छा पार्क बनाया गया है। श्री अकबर ने चर्चा में कहा कि जलवायु संतुलन बनाये रखने के लिए बहुत आवश्यक है कि हम अधिकाधिक संख्या में पौधे लगाएं और उन्हें सहेजे। इस अवसर पर डीएफओ श्री धम्मशील गणवीर ने विस्तार से पार्क के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर संभागायुक्त श्री महादेव कावरे, कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे आदि उपस्थित थे।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18