रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर के सभी 10 जोनों के नगर निवेश विभाग की टीमों द्वारा आयुक्त श्री विश्वदीप के आदेशानुसार और नगर निवेशक श्री आभाष मिश्रा के निर्देशानुसार जोन कमिश्नरों के नेतृत्व और मार्गनिर्देशन में नगर निवेश अभियंताओं की उपस्थिति में विभिन्न जोनों के भिन्न मार्गो को अवैध ठेलों, गुमटियों को हटाकर, सीएन्डडी वेस्ट पर कार्यवाही, अवैध अतिक्रमणों पर कार्यवाही करने का अभियान आज भी निरन्तर जारी रहा.
जोन 1 द्वारा शिवानंद नगर मार्ग और होटल पैराडाइज से गोंदवारा अंडरब्रिज तक अभियान चलाकर सड़कों को कब्जामुक्त करवाकर नागरिकों को त्वरित राहत दिलवाई और कब्जाधारियों पर कुल 1600 रूपये जुर्माना किया. जोन 2 द्वारा देवेन्द्र नगर मार्ग को कब्जामुक्त करवाया गया और साहू पारा कर्मा विद्या मन्दिर के समीप सड़क से मलबा नहीं हटाने पर सम्बंधित भवन स्वामी पर 2 हजार रूपये जुर्माना किया. टीम प्रहरी द्वारा मेकाहारा के समीप अभियान चलाकर ठेलों, गुमटियों को सड़क से हटाने की कार्यवाही की गयी.
जोन 3 द्वारा पंडरी मार्ग एलआईसी कार्यालय के सामने और लोधीपारा मार्ग में अभियान चलाकर अवैध कब्जोँ को हटाने कार्यवाही की गयी और नागरिकों को मार्ग यातायात सुगम बनाकर त्वरित राहत दिलवाई गयी. जोन 4 द्वारा मुख्य बाजार क्षेत्रों में अभियान चलाया जाकर सड़क मार्गो को कब्जोँ से मुक्त करवाया गया. जोन 6 द्वारा पचपेड़ीनाका मार्ग को कब्जोँ से मुक्त करवाने अभियान चलाया गया.
जोन 7 ने आमापारा चौक से तेलघानीनाका चौक तक अभियान चलाकर नागरिकों को सड़क यातायात की बाधा को हटाकर त्वरित राहत दिलवाई .तात्यापारा चौक से मोमिन पारा चौक तक टीम प्रहरी द्वारा अभियान चलाया गया. जोन 10 द्वारा अमलीडीह में अवैध बैनर – पोस्टर हटाए गए.अभियान सतत निरन्तर जारी रहेगा.