रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप के आदेशानुसार और जोन 10 जोन कमिश्नर श्री राकेश शर्मा के निर्देशानुसार नगर निगम जोन 10 क्षेत्र के तहत कामरेड सुधीर मुखर्जी वार्ड नम्बर 54 के क्षेत्र में श्रीराम वाटिका के सामने बोरियाखुर्द में लगभग 3 एकड़ भूमि पर सहायक अभियंता श्री सुशील अहीर,
श्री योगेश यदु, उप अभियंता श्री रविप्रभात साहू की उपस्थिति में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा की गयी अवैध प्लाटिंग के प्रकरण पर कार्यवाही करते हुए स्थल पर पहुंचकर जेसीबी वाहन की सहायता से भूमि विच्छेदन / मार्ग विच्छेदन करके लगभग 5 हईवा मुरूम को जप्त करने की कार्यवाही कर कारगर रोक लगायी गयी है.