राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर बाइक रैली एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

News and Photo: PIB
रायपुर- अप्रैल 26: राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण के 75 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, भारत सरकार के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा दिनांक 26.04.2025 को प्रातः 08.30 बजे से 09.30 बजे के मध्य जनसामान्य में जागरूकता हेतु एक बाइक रैली का आयोजन किया गया।

इस रैली का उदघाटन श्री अल्ताफ़ हुसैन हाजी, उप महानिदेशक, राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, रायपुर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (रायपुर शहर) श्री लखन पाटले द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर श्री पटले ने राष्ट्र निर्माण में राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण के योगदान एवं महत्व पर प्रकाश डाला एवं विश्वास व्यक्त किया कि जनजागरूकता हेतु बाइक रैली का आयोजन एक महत्वपूर्ण कदम होगा।

उप महानिदेशक श्री अल्ताफ हुसैन हाजी ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण के द्वारा किए गए सर्वेक्षणों से विगत 75 वर्षों में योजना एवं नीति निर्माण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त हुई जिससे देश के नीति निर्माताओं को भविष्य की योजनाएँ बनाने हेतु महत्वपूर्ण आधार प्राप्त हुआ। उन्होनें विकसित भारत के लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण की भूमिका के बारे में प्रकाश डालते हुए समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रेरित किया। बाइक रैली भक्त माता कर्मा परिसर, न्यू राजेंद्र नगर, रायपुर स्थित राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय से प्रारम्भ होकर कटोरा तालाब, श्याम नगर, रायपुर में समाप्त हुई। इस दौरान अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा विभिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं पोस्टर, बैनर एवं स्लोगन के माध्यम से जनजागरण का प्रयास किया गया।

कार्यक्रम के द्वितीय चरण में राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सुयश अस्पताल, कोटा एवं ए एस जी नेत्र अस्पताल, शंकर नगर, रायपुर के सहयोग से दिनांक 26.04.2025 को भक्त माता कर्मा परिसर स्थित राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के कार्यालय परिसर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन श्री अल्ताफ हुसैन हाजी, उप महानिदेशक, राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, रायपुर ने किया। स्वास्थ्य परीक्षण के इस कार्यक्रम में सुयश अस्पताल के डॉ सुमित बोकाड़े ने कार्यालय के उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को स्वास्थ्य परामर्श दिया एवं विभिन्न प्रकार के जीवन शैली आधारित बीमारियों से बचाव के महत्व पर प्रकाश डाला।

इस दौरान सुयश अस्पताल की टीम (डॉ. रमेश वर्मा एवं श्री हर्ष पटेल, सहायक प्रबंधक व अन्य स्टाफ) ने अधिकारियों/कर्मचारियों के विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य परीक्षण किए यथा रक्त शर्करा, रक्त चाप, ईसीजी आदि। शिविर के दौरान ए एस जी नेत्र अस्पताल की टीम (श्री एस आर पटेल, श्री विकास यादव, सुश्री नीतू यादव) द्वारा रिफ्रक्टोमीटर के माध्यम से अधिकारियों/कर्मचारियों का नेत्र परीक्षण किया गया।
कार्यक्रम में श्री ऋषभ सिंह श्याम, सहायक निदेशक, बिलासपुर एवं श्री आर. के. श्रीवास्तव, वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी एवं कार्यालयध्यक्ष, राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, रायपुर के साथ कार्यालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सक्रिय भागेदारी की।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18