मां कर्मा के आशीर्वाद से साहू समाज कर रहा तरक्की

मां कर्मा के आशीर्वाद से साहू समाज कर रहा तरक्की

रायपुर, 27 अप्रैल 2025 : विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि मां कर्मा के आशीर्वाद से साहू समाज निरंतर प्रगति कर रहा है। डॉ. सिंह शनिवार को राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम धीरी में आयोजित भक्त मां कर्मा जयंती समारोह एवं मूर्ति स्थापना कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। डॉ. रमन सिंह ने मां कर्मा पूजा-अर्चना कर प्रदेश के सुख-समृद्धि की कामना की।

डॉ. सिंह ने इस अवसर पर सभी लोगों को कर्मा जयंती की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने मां कर्मा भवन के बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए 5 लाख रुपए दिए जाने की घोषणा की। उन्होंने ग्राम धीरी शासकीय हाई स्कूल में 6 लाख 96 हजार रुपए की लागत से निर्मित अतिरिक्त कम्प्यूटर कक्ष भवन का लोकार्पण भी किया।

डॉ. सिंह ने कहा कि मां कर्मा की भक्ति से प्रसन्न होकर स्वयं भगवान श्रीकृष्ण ने उनके हाथों से खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया था। उन्होंने कहा कि साहू समाज ने मां कर्मा के आदर्शों को अपनाते हुए शिक्षा, संस्कृति और सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। डॉ. रमन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में किसानों से 3100 रुपए क्विंटल की दर से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी की गई है।

महतारी वंदन योजना से 70 लाख महिलाओं को लाभान्वित किया जा रहा है। यह योजना देश की सबसे बड़ी महिला सशक्तिकरण की योजना है। उन्होंने धीरी में निर्माणाधीन पुल को शीघ्र पूरा कराने और अवैध कब्जा तथा अतिक्रमण हटाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

इस अवसर पर जिला साहू समाज के अध्यक्ष श्री भागवत साहू, संरक्षक श्री कल्याण साहू, समाजसेवी श्री कोमल सिंह राजपूत, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा चंद्राकर, सरपंच श्री जगदीश लहरे, साहू समाज के अध्यक्ष श्री घनश्याम साहू, मंडल अध्यक्ष श्री खिलेश्वर साहू, श्री मनोज साहू, डॉ. मोहित साहू सहित साहू समाज के अनेक पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18