महापौर एजाज ढेबर ने अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल भाठागांव में धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का शुभारंभ किया

रायपुर – आज संध्या नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने राजधानी शहर रायपुर के भाठागांव स्थित अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल में छत्तीसगढ शासन के नगरीय प्रषासन एवं विकास विभाग की धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना तहत आमजनों को सहजता व सरलता से सस्ती एवं न्यूनतम दरों पर मेडिसीन उपलब्ध करवाने मेडिकल स्टोर का फीता काटकर शुभारंभ छत्तीसगढ़ राज्य योग आयोग अध्यक्ष एवं नगर निगम लोककर्म विभाग अध्यक्ष ज्ञानेष शर्मा, वित्त विभाग अध्यक्ष समीर अख्तर, जलविभाग अध्यक्ष सतनाम सिंह पनाग, पार्षद अमित दास, कार्यपालन अभियंता योजना राजेष शर्मा, जोन 6 जोन कमिष्नर एन.आर. चंद्राकर, कार्यपालन अभियंता एस.पी. त्रिपाठी सहित गणमान्यजनों अधिकारियों, कर्मचारियों की उपस्थिति में किया। नगर निगम धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना के नोडल अधिकारी कार्यपालन अभियंता योजना राजेष शर्मा ने बताया कि महापौर एजाज ढेबर दिनांक 2 फरवरी 2022 बुधवार को दोपहर 1ः30 बजे मेकाहारा परिसर के सामने एवं केनाल लिंकिंग रोड में बांठिया नर्सिंग होम के पास खोली गई 2 नई धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का पार्षदों सहित फीता काटकर शुभारंभ आमजनों को 72 प्रतिषत की भारी छुट के साथ 20 ब्रांडेड कंपनियों की गुणवत्ता युक्त दवाईयां उपलब्ध करवाने हेतु करेंगे।

महापौर एजाज ढेबर ने एक बार फिर नगर पालिक निगम रायपुर की ओर से छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रषासन एवं विकास विभाग के माध्यम से नगरवासियों को सहजता व सरलता के साथ लगभग 72 प्रतिषत की छुट सहित 20 ब्रांडेड कंपनियों की गुणवत्ता पूर्ण मेडिसीन उपलब्ध करवाने धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना लोककल्याणकारी मंषा के अनुरूप क्रियान्वित करने प्रदेष के मुख्यमंत्री भूपेष बघेल एवं नगरीय प्रषासन एवं विकास मंत्री डॉ. षिव कुमार डहरिया को हार्दिक धन्यवाद दिया। महापौर ने कहा कि राज्य शासन के नगरीय प्रषासन एवं विकास विभाग की लोककल्याणकारी योजना के क्रियान्वयन से अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल में बस यात्रियों एवं आमजनों को काफी सस्ती एवं न्यूनतम दरों पर गुणवत्ता युक्त दवाईयां उपलब्ध हो जायेंगी। इससे उनके धन की बचत होगी एवं उन्हें स्वास्थ्य लाभ हेतु इसका सकारात्मक नतीजा मिल सकेगा। महापौर एजाज ढेबर ने नगर निगम की ओर से सभी नागरिको से अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल भाठागांव में आज से प्रारंभ धन्वंतरी मेडिकल स्टोर से दवाईयां लेकर शासन की योजना का पूर्ण वांछित लाभ अधिकाधिक संख्या में सहजता से प्राप्त करने का अनुरोध किया।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18