रायपुर, 16 मई 2025 : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की परिकल्पना को साकार करते हुए चलाए जा रहे सुशासन तिहार ने प्रशासन और जनता के बीच सेतु का कार्य किया है। इसी कड़ी में आज बीजापुर के जैतालूर मार्ग स्थित हल्बा समाज भवन परिसर में समाधान शिविर का आयोजन किया गया । वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री केदार कश्यप ने औचक निरीक्षण कर शिविर की कार्यप्रणाली का जायजा लिया।
मंत्री श्री कश्यप की अप्रत्याशित उपस्थिति से शिविर में नया जोश देखने को मिला। दीप प्रज्वलन कर उन्होंने शिविर का शुभारंभ किया और जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि सुशासन तिहार सिर्फ एक पहल नहीं, बल्कि अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करने का एक सशक्त माध्यम बन गया है।
उन्होंने बताया कि बीते दो महीनों से चल रही इस पहल के तहत समाधान पेटियों के जरिए प्राप्त आवेदनों का न केवल निराकरण किया जा रहा है, बल्कि संबंधित नागरिकों को भी इसकी जानकारी दी जा रही है।
शिविर में राजस्व विभाग के अंतर्गत जन्म के तुरंत बाद जाति प्रमाण पत्र की सुविधा, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत हर घर में रसोई गैस, तथा गंभीर बीमारियों के इलाज हेतु 5 लाख रुपये तक की मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा जैसी योजनाओं ने आमजन के जीवन में वास्तविक बदलाव लाया है।
श्री कश्यप ने कहा कि बीजापुर वह जिला है जहां कभी भय और आतंक का साया था, पर अब विकास की बयार बह रही है । सड़कें, पुल, बिजली, पानी, अस्पताल और स्कूल जैसी मूलभूत सुविधाएं अब गांव-गांव तक पहुंच रही हैं।
नगर पालिका बीजापुर अंतर्राल 5, 6 एवं 7 वार्ड में आयोजित शिविर में कुल 87 आवेदनों में से 75 का तत्काल निराकरण किया गया, जबकि शेष 12 आवेदनों पर कार्यवाही जारी है। वहीं, प्राप्त 3 शिकायतों को भी शत प्रतिशत हल किया गया।
https://t.me/MediaPassion1
मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती गीता सोम पुजारी ने लोगों से आग्रह किया कि वे सरकार की योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाएं। इस मौके पर कलेक्टर श्री संबित मिश्रा, डीएफओ श्री रामाकृष्णा वाय, एसडीएम श्री जागेश्वर कौशल सहित अनेक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।