‘‘न्यू लाईफ‘‘ में विश्व कैंसर दिवस पर कार्यशाला आयोजित

बैकुंठपुर -‘‘न्यू लाइफ‘‘ हेल्थ एण्ड एजुकेशन सोसायटी द्वारा
संचालित ‘‘न्यू लाइफ‘‘ इंस्टिट्यूट आफ नर्सिंग में 04 फरवरी को विष्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य में नर्सिंग फैकल्टी के द्वारा कार्यषाला का आयोजन किया गया। इस वर्ष कैंसर दिवस का थीम ‘‘क्लोज द केयर गैप‘‘ के बारे में छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया। इस कार्यषाला का मुख्य उद्देष्य कैंसर के प्रति लोगों को बचाव, जांच एवं उपचार हेतु जागरूक कराया जाना है। वर्तमान समय में कैंसर एक गंभीर बिमारी है। ‘‘कैंसर कोषिकाओं का असामान्य तौर पर वृद्धि होना एवं अनियंत्रित रूप से विभाजित होना है।‘‘ कैंसर के प्रकार- ओरल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, ब्लड कैंसर, स्किन कैंसर, बोन कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर एवं लंग कैंसर के बारे में छात्रा-छात्राओं को षिक्षित किया गया। समान्यतः कैंसर के कारण जैसे- तंबाकू, धूम्रपान के सेवन मुंह का कैंसर, फेफड़ो का कैंसर होने का खतरा ज्यादा होता है। कैंसर के लक्षण- वजन कम होना, थकान, स्तन में गांठ, त्वचा के बदलाव एवं सीने में दर्द होना है। कैंसर का इलाज- केमोथेरेपी, रेडियो थेरेपी एवं सर्जरी मुख्यतः है। प्रति वर्ष भारत में 14 लाख व्यक्ति कैंसर से पीड़ीत हो रहे है।

इस पूरे कार्यषाला का आयोजन नर्सिंग मेडिकल सर्जीकल फैकल्टी मिस संगीता चिकनजुरी के द्वारा संस्था के प्राचार्य श्रीमती अंजना सैम्यूल, उप प्राचार्य सुश्री तितिक्षा राज, समस्त नर्सिंग स्टाफ एवं नर्सिंग छात्र-छात्राओं के उपस्थिति में किया गया।