कटिहार में मुफ्त बिजली योजना के नाम पर साइबर ठगी

साइबर अपराधियों ने एक बार फिर ठगी का नया तरीका अपनाया है। इस बार बिहार सरकार की मुफ्त बिजली योजना के नाम पर फर्जी मैसेज भेजकर लोगों को अपने जाल में फँसाया जा रहा है।

कटिहार 27 जुलाई 2025 (SHABD):साइबर अपराधियों ने एक बार फिर ठगी का नया तरीका अपनाया है। इस बार बिहार सरकार की मुफ्त बिजली योजना के नाम पर फर्जी मैसेज भेजकर लोगों को अपने जाल में फँसाया जा रहा है। इस मामले को लेकर कटिहार साइबर थाना में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस उपाधीक्षक सह साइबर थाना प्रभारी मो० वसीम फिरोज ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की और कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कीं।

डीएसपी वसीम फिरोज ने बताया कि साइबर ठग व्हाट्सएप और एसएमएस के माध्यम से लोगों को फर्जी लिंक भेजते हैं। जैसे ही कोई व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक करता है, एक ओटीपी जनरेट होता है जिसे ठग बैंक खाते से पैसा निकालने में इस्तेमाल करते हैं।

उन्होंने चेतावनी दी कि अनजान लिंक या मैसेज पर क्लिक न करें। किसी के साथ ओटीपी या व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें। ऐसे मैसेज को दूसरों को फॉरवर्ड करना भी खतरनाक हो सकता है। यदि ठगी का शिकार हो जाएं, तो क्या करें? डीएसपी ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति इस जाल में फंस जाता है, तो तुरंत: मोबाइल फोन बंद करें, सिम कार्ड निकालें, फोन को रिसेट कर दें। इससे ओटीपी और अन्य संवेदनशील जानकारी साइबर अपराधियों तक नहीं पहुंच पाएगी और वे आपके खाते से पैसा नहीं निकाल पाएंगे।

प्रेस वार्ता के दौरान डीएसपी ने यह भी बताया कि कई लोग शर्म या डर के कारण शिकायत दर्ज नहीं कराते, जिससे अपराधियों का हौसला बढ़ता है। उन्होंने अपील की कि यदि कोई इस प्रकार की ठगी का शिकार होता है या संदिग्ध मैसेज प्राप्त करता है, तो तुरंत साइबर थाना को सूचित करें।

डीएसपी वसीम फिरोज ने कहा:

“कटिहार में साइबर अपराधी लगातार नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को निशाना बना रहे हैं। हम इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे हैं। साथ ही आम लोगों को जागरूक करना हमारा पहला उद्देश्य है।” उन्होंने जोर देकर कहा कि सतर्कता, जागरूकता और त्वरित कार्रवाई ही साइबर अपराध से बचाव के सबसे कारगर उपाय हैं।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18