नई दिल्ली (PIB) : श्री राज कुमार अरोड़ा ने 01 अगस्त, 2025 को रक्षा लेखा महानियंत्रक का पदभार ग्रहण कर लिया है। वे 1990 बैच के भारतीय रक्षा लेखा सेवा अधिकारी हैं। उन्हें वित्तीय नीति, लेखांकन, लेखा परीक्षा, बजट, खरीद और कार्मिक मामलों के क्षेत्रों में काफी अनुभव है।
श्री राज कुमार अरोड़ा ने यूपीएससी में अपर सचिव, रक्षा मंत्रालय के अधिग्रहण कोर में वित्त प्रबंधक (वायु) और वित्त मंत्रालय में निदेशक के रूप में सरकारी सेवा हेतु प्रतिष्ठित पद संभाले हैं। उन्होंने विभिन्न कमानों के साथ-साथ रक्षा लेखा विभाग के क्षेत्रीय कार्यालयों में एकीकृत वित्तीय सलाहकार के रूप में भी कार्य किया है। वे पूर्ववर्ती आयुध निर्माणी बोर्ड में सदस्य (वित्त) के तौर पर भी सरकार को अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
https://t.me/MediaPassion1
मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18