नई दिल्ली (PIB) : दक्षिण पूर्व एशिया में भारतीय नौसेना की चल रही परिचालन तैनाती के हिस्से के रूप में, पूर्वी बेड़े के भारतीय नौसेना जहाज आईएनएस दिल्ली, शक्ति और किल्टन मनीला, फिलीपींस पहुंचे। इन जहाजों की कमान पूर्वी बेड़े के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग आरएडीएम सुशील मेनन के हाथों में है।
फिलीपींस की नौसेना के कर्मियों ने इन जहाजों का गर्मजोशी से स्वागत किया। इससे भारत और फिलीपींस के बीच मज़बूत और बढ़ते समुद्री संबंधों को बल मिला। यह यात्रा हिंद-प्रशांत क्षेत्र में साझेदारी को मज़बूत करने की भारतीय नौसेना की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
रियर एडमिरल सुशील मेनन ने वहां पहुंचने पर स्थानीय मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत की और स्थिरता एवं समुद्री सुरक्षा बनाए रखने के प्रति दोनों देशों की साझा प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला। उन्होंने मित्र समुद्री बलों के बीच समझ, विश्वास और सहयोग को बढ़ावा देने में ऐसी तैनाती के महत्व पर ज़ोर दिया।
यह यात्रा इस आयोजन के रणनीतिक महत्व और फिलीपीन नौसेना के साथ उच्च स्तरीय जुड़ाव की पुष्टि करती है, जो इस क्षेत्र में भारत की समुद्री पहुंच का प्रतिनिधित्व करती है।
इस यात्रा के दौरान, भारतीय नौसेना और फिलीपींस की नौसेना के बीच कई बंदरगाह वार्ताएं निर्धारित हैं। इनमें परिचालन योजना चर्चाएं, विषय-वस्तु विशेषज्ञों का आदान-प्रदान (एसएमईई), क्रॉस-डेक दौरे और अन्य व्यावसायिक एवं सामाजिक कार्यक्रम शामिल हैं। इन सबका उद्देश्य पारस्परिक ज्ञान और अंतर-संचालन क्षमता को बढ़ाना है।
इस यात्रा में दोनों नौसेनाओं के बीच द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास भी होगा, जिसमें संयुक्त युद्धाभ्यास और संचार प्रोटोकॉल पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा ताकि तैयारियों में सुधार हो, आपसी विश्वास का निर्माण हो और समुद्री क्षेत्र में परिचालन तालमेल को मजबूत किया जा सके।
https://t.me/MediaPassion1
मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18