गणेश उत्सव : लाखेनगर में की गई गणेश मूर्तियों के विक्रय की व्यवस्था

कही और मूर्ति विक्रय करते मिलने पर नगर निगम कार्यवाही करेगा

रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे के निर्देष पर नगर निगम लोककर्म विभाग अध्यक्ष श्री दीपक जायसवाल ने नगर निगम जोन 5 जोन कमिष्नर श्री खीरसागर नायक, जोन 7 जोन कमिष्नर श्री राकेष शर्मा, कार्यपालन अभियंता श्री ईष्वर लाल टावरे, जोन 5 सहायक राजस्व अधिकारी श्री प्रमोद जाधव सहित जोन 5 व 7 के अन्य जोन अधिकारियों और कुम्हार समाज के स्थानीय प्रतिनिधियों मूर्तिकार संघ के अध्यक्ष श्री शुद्धउ प्रजापति, पदाधिकारी रवि प्रजापति, कुंती प्रजापति, अरूण प्रजापति की बैठक ली ।

लोककर्म विभाग अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने कुम्हार समाज के प्रतिनिधियों से कहा कि हर वर्ष श्रीगणेष उत्सव के दौरान सडक पर गणेष मूर्ति का विक्रय करने के कारण शहर में यातायात व्यवस्था पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ता है। इस कारण पर्व में शहर का यातायात सुगम व सुव्यवस्थित बनाये रखने महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने जोनो में 1 स्थान निर्धारित कर वहां व्यवस्थित रूप से श्री गणेष मूर्तियों का विक्रय करने की व्यवस्था देने प्रयास करने निर्देषित किया है।

महापौर के निर्देष पर नगर निगम जोन 5 एवं जोन 7 के क्षेत्र के कुम्हार समाज के प्रतिनिधियों मूर्ति कलाकारो हेतु ईदगाह भाठा लाखे नगर मैदान के स्थल का श्रीगणेष उत्सव के पूर्व श्री गणेष की मूर्तियों का विक्रय करने निर्धारण किया गया है। इस पर कुम्हार समाज के प्रतिनिधियों ने बैठक में सहमति व्यक्त की और पर्व के दौरान शहर में सुगम और सुव्यवस्थित यातायात कायम करने में सहभागिता करने की बात कही ।

जोन 5 एवं जोन 7 के अधिकारियों ने कहा कि नियत स्थान इदगाह भाठा लाखे नगर मैदान के अलावा किसी अन्य क्षेत्र या सडक में श्री गणेष मूर्ति विक्रय किया जाना पाये जाने पर नगर निगम द्वारा उस पर विधि सम्मत कार्यवाही की जायेगी। इसे लेकर भी कुम्हार समाज के प्रतिनिधियों ने व्यवस्था अच्छी बनाये रखने सहमति व्यक्त की।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18