शिबू सोरेन की अंत्येष्टि में शामिल होने रांची रवाना हुए तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग और डोमिसाइल नीति पर भी दिए बयान, वोट अधिकार यात्रा स्थगित की।
05 अगस्त, पटना(SHABD) : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रांची के लिए रवाना हो गए हैं, जहां वे झारखंड के वरिष्ठ नेता शिबू सोरेन की अंत्येष्टि में शामिल होंगे और हेमंत सोरेन से मुलाकात करेंगे। उन्होंने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि शिबू सोरेन की मृत्यु न सिर्फ झारखंड, बल्कि पूरे राजनीतिक जगत के लिए एक बड़ी क्षति है। तेजस्वी ने बताया कि उनका शिबू सोरेन के परिवार से पारिवारिक संबंध रहा है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा भेजे गए नोटिस का उचित जवाब दिया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग उनके उठाए सवालों का जवाब नहीं दे रहा है, जबकि उन्होंने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी को लेकर कई बार शिकायत की है। तेजस्वी का कहना है कि वोटर लिस्ट से लाखों नाम हटा दिए गए हैं, जिसमें उनका खुद का नाम भी शामिल है।
डोमिसाइल नीति पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार ने उनकी मांग के अनुसार यह नीति लागू की है, लेकिन अब देखना है कि इसका लाभ वास्तव में आम लोगों तक कैसे पहुंचेगा। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार उनकी बातों को मान रही है और जल्द ही ‘मान-सम्मान मां-बहन योजना’ लागू होने की भी संभावना है।
तेजस्वी यादव ने जानकारी दी कि गुरुजी (शिबू सोरेन) के निधन के कारण उनकी वोट अधिकार यात्रा फिलहाल स्थगित कर दी गई है, लेकिन जल्द ही इसकी नई तिथि की घोषणा की जाएगी और यात्रा आगे बढ़ाई जाएगी।
https://t.me/MediaPassion1
मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18