रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात के पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि अगर मैं राष्ट्रपति होता तो यह युद्ध नहीं होता, यह तीसरा विश्व युद्ध भी हो सकता था। इसलिए मैं व्लादिमीर पुतिन से बात करने जा रहा हूं|
नई दिल्ली(SHABD):15 अगस्त को अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात होनी है। यह पहली बार होगा जब दोनों नेता अमेरिका की जमीन पर मिलेंगे। इस मुलाकात को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर मैं राष्ट्रपति होता तो यह युद्ध नहीं होता, यह तीसरा विश्व युद्ध भी हो सकता था। इसलिए मैं व्लादिमीर पुतिन से बात करने जा रहा हूं।
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैं उनसे कहूंगा कि आपको यह युद्ध खत्म करना होगा। यह बहुत सम्मानजनक है कि रूस के राष्ट्रपति हमारे देश आ रहे हैं, बजाय इसके कि हम उनके देश या किसी तीसरे पक्ष के यहां जाएं। मुझे लगता है कि हमारी बातचीत रचनात्मक होगी। हालांकि, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की इस बैठक में मौजूद नहीं होंगे, लेकिन ट्रंप ने कहा कि वह बातचीत का विवरण उन्हें भेज देंगे।
https://t.me/MediaPassion1
मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18