तिरंगा हमारी जान और शान, हर घर पर लहराए तिरंगा: राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा

रायपुर, 13 अगस्त 2025 : देशभर में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर उत्साह और उमंग के साथ तिरंगा यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में बलौदाबाजार जिला मुख्यालय में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा विशेष रूप से शामिल हुए।

तिरंगा यात्रा अंबेडकर चौक से प्रारंभ होकर नेहरू चौक, सराफा लाइन मुख्य मार्ग होते हुए अटल चौक में संपन्न हुई। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्री अशोक जैन, जिला अध्यक्ष श्री आनंद यादव, स्काउट गाइड के राज्य उपाध्यक्ष श्री विजय केशरवानी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, पार्षद एवं बड़ी संख्या में नगरवासी शामिल हुए।

जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि तिरंगा हमारी जान है, तिरंगा हमारी शान है। इसके सम्मान की रक्षा के लिए अनगिनत वीरों ने अपने प्राण न्यौछावर किए हैं। हमारा कर्तव्य है कि हर घर पर तिरंगा फहराएं और इसे जन-जन का उत्सव बनाएं।उन्होंने सभी नागरिकों से तिरंगा यात्रा से जुड़ने और अपने घर पर तिरंगा लगाने की अपील की। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों ने नशामुक्ति की शपथ लेकर एक स्वस्थ, जागरूक और सशक्त समाज बनाने का संकल्प लिया।
‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत वृक्षारोपण

तिरंगा यात्रा के पश्चात राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा, कलेक्टर श्री दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक सुश्री भावना गुप्ता सहित जनप्रतिनिधियों ने लवन रोड पर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण किया। इसके पश्चात मंत्री श्री वर्मा ने मुरुम तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18