भाजपा नेताओं के दो-दो EPIC ID पर साधा निशाना – बोले, ‘EPIC ID को आधार से लिंक करो, वोट चोरी खत्म होगी लेकिन आप करना ही नहीं चाहते.
पटना, 14 August 2025 (SHABD): पप्पू यादव का आरोप – चुनाव आयोग सीसीटीवी फुटेज भी नहीं दे रहा, वोटर लिस्ट भी नहीं, और 65 लाख वोट किसके काटे – इसका जवाब भी नहीं!‘800000 मर गए, 37 लाख मिसिंग, 20 लाख गायब… तो लोकसभा भंग करो और दोबारा चुनाव कराओ!’तेजस्वी यादव के बहिष्कार बयान पर बोले – ‘हर नेता को अपनी बात कहने का अधिकार है, लेकिन हम राहुल गांधी के साथ सड़कों पर उतरेंगे… ये लड़ाई आर-पार की होगी, कोई खेल नहीं!’
चुनाव आयोग पर सीधा वार – ‘चुनाव आयोग चोर है, इसे बर्खास्त करो!’अल्लाह वरु के बयान पर सफाई – ‘मुख्यमंत्री जनता तय करेगी, महागठबंधन का बहुमत आएगा, तभी नेता चुना जाएगा। झगड़ा लगाने का नया नुस्खा मत अपनाओ।’
टिकट बंटवारे पर तंज – ‘बालू, शराब और जमीन माफिया को टिकट देना बंद करो… यही लोग पार्टी के मंच और किचन दोनों चलाते हैं!’ पप्पू यादव का साफ संदेश – ‘वोट चोरी, गलत वोटिंग और चुनावी डकैती अब नहीं चलेगी – इस बार जनता सड़कों पर है!’
https://t.me/MediaPassion1
मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18