नई दिल्ली(SHABD):बिहार में विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद लालू प्रसाद यादव के परिवार के भीतर मचे विवाद ने सियासी हलचल और तेज कर दी है। शनिवार को राजनीति और परिवार-दोनों से दूरी बनाने का ऐलान करने वाली लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बेहद भावुक पोस्ट साझा कर अपने साथ हुए व्यवहार को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं।
रोहिणी आचार्य ने लिखा, ‘’कल एक बेटी, एक बहन, एक शादीशुदा महिला और एक माँ को जलील किया गया। गंदी गालियाँ दी गईं, मारने के लिए चप्पल उठाई गई। मैंने आत्मसम्मान से समझौता नहीं किया, लेकिन इसी वजह से मुझे बेइज्जती झेलनी पड़ी। मजबूरी में रोते हुए माँ-बाप और बहनों को छोड़कर जाना पड़ा। मेरा मायका मुझसे छीना गया… मुझे अनाथ बना दिया गया।” उन्होंने आगे लिखा कि किसी भी परिवार में रोहिणी जैसी बेटी या बहन पैदा न हो।” रोहिणी की इन टिप्पणियों के बाद राजनीतिक हलकों में तीखी प्रतिक्रियाएँ सामने आईं।
भाजपा की प्रतिक्रिया
रोहिणी आचार्य के एक्स पोस्ट पर बीजेपी ने प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘’रोहिणी आचार्या ने अपनी जान की परवाह किए बिना अपने पिता लालू प्रसाद को किडनी दान की, ताकि उनकी ज़िंदगी कुछ समय और बढ़ सके। लेकिन लालू ने अपनी बेटी रोहिणी के सम्मान से ज़्यादा अपने बेटे तेजस्वी को तरजीह दी। आज रोहिणी आचार्या सार्वजनिक रूप से परिवार में चप्पल से पीटे जाने तक की बात कह रही हैं। यही है लालू परिवार की पितृसत्तात्मक, स्त्री-विरोधी और पुरुष-प्रधान मानसिकता का असली चेहरा। इनसे महिला सम्मान की अपेक्षा करना भी अनुचित है।”
केंद्रीय मंत्री और LJP(रामविलास) अध्यक्ष चिराग पासवान ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे प्रार्थना करते हैं कि यह पारिवारिक विवाद जल्द सुलझ जाए।
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने आशा जताई कि उनके परिवार में सब ठीक हो जाए।
https://t.me/MediaPassion1
मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18
बिहार BJP अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने भी प्रतिक्रिया दी और लालू यादव व राबड़ी देवी को परिवार को एकजुट रखने की सलाह दी। वहीं, जदयू नेता नीरज कुमार ने रोहिणी आचार्य द्वारा राजनीति छोड़ने और परिवार से दूर रहने की घोषणा पर लालू प्रसाद और राबड़ी देवी की चुप्पी को चिंताजनक बताया। उन्होंने कहा कि रोहिणी, जिन्होंने अपने पिता को किडनी दान की थी, के साथ अनुचित व्यवहार हुआ है।

