रांची 21 अगस्त (SHABD): मुख्य सचिव अलका तिवारी ने सभी उपायुक्तों को राज्य के तमाम व्यावसायिक बालू घाटों की नीलामी की प्रक्रिया सितंबर के पहले पखवाड़े तक पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने बालू घाटों की नीलामी को लेकर उपायुक्तों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की और ज़रूरी निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने कहा कि उपायुक्त नीलामी के पहले बालू घाटों की नई पॉलिसी को पूरी तरह समझ लें, ताकि नीलामी प्रक्रिया पारदर्शी हो और उस दौरान कोई तकनीकी समस्या नहीं आये।
उन्होंने कहा कि सरकार उपभोक्ताओं को उचित कीमत पर बालू सुलभ कराने और बालू के अवैध कारोबार पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने को लेकर .ढ़संकल्पित है। वहीं खान सचिव अरवा राजकमल और खान निदेशक राहुल सिन्हा ने उपायुक्तों को नीलामी प्रक्रिया का मॉक ड्रिल करने की सलाह दी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बालू का दर निर्धारण सरकार नहीं करेगी लेकिन बालू का वैध कारोबार हो, इसकी पूर्ण व्यवस्था प्रशासन करेगा। बालू घाटों को दो कैटेगरी में विभाजित किया गया है।
https://t.me/MediaPassion1
मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18