EPFO का ऐतिहासिक रिकॉर्ड: जून में जोड़े 21.89 लाख सदस्य

जून में EPFO ने 22 लाख नए सदस्यों को जोड़ा, जो अब तक की सबसे बड़ी मासिक वृद्धि है, जिसमें 18-25 आयु वर्ग के युवा और महिला सदस्य प्रमुख रूप से शामिल हैं।

नई दिल्ली (SHABD): कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने जून महीने में करीब 22 लाख सदस्य जोड़े, जो अप्रैल 2018 में नियमित वेतन पर रखे गये लोगों की संख्या जारी होने की शुरुआत के बाद सबसे अधिक है। हाल ही में श्रम मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक, यह वृद्धि सालाना आधार पर 13.46 फीसदी और मासिक आधार पर 9.14 फीसदी अधिक है।

आधिकारिक बयान के मुताबिक, इतने अधिक सदस्यों के जुड़ने के पीछे रोजगार अवसर बढ़ने और EPFO की जागरूकता की अहम भूमिका रही है। जून में 10.62 लाख नए अंशधारक EPFO के साथ जुड़े, जो मई की तुलना में 12.68 फीसदी और सालाना आधार पर 3.61 फीसदी अधिक है। इनमें 18-25 आयु वर्ग के 6.39 लाख युवा शामिल हैं, जो कुल नए ग्राहकों का 60 फीसदी से अधिक हैं। इस वर्ग में पेरोल वृद्धि 9.72 लाख रही।

पहले नौकरी छोड़ चुके करीब 17 लाख पुराने सदस्य जून में दोबारा EPFO के साथ जुड़े। इसमें सालाना आधार पर 19.65 फीसदी और मई की तुलना में 5 फीसदी से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई। जून में 3 लाख से अधिक नई महिला सदस्य जुड़ीं, जिसमें कुल महिला पेरोल वृद्धि करीब 4.72 लाख रही। इसमें सालाना आधार पर 10 फीसदी और मासिक आधार पर 11 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई, जो कार्यबल में बढ़ती विविधता को दर्शाती है।

आंकड़ों के राज्यवार विश्लेषण से पता चलता है कि शीर्ष पांच राज्यों- महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात और हरियाणा का कुल पेरोल में 61 फीसदी से अधिक का योगदान रहा। इनमें अकेले महाराष्ट्र का हिस्सा 20 फीसदी से अधिक रहा।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18