दुबई के लिए देहरादून से 1.2 मीट्रिक टन गढ़वाली सेब की खेप रवाना

1.2 मीट्रिक टन गढ़वाली ‘किंग रोट’ सेब की पहली परीक्षण खेप को देहरादून से दुबई के लिए रवाना की गई है। यह पहल कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) के सहयोग से संभव हुई।

नई दिल्ली अगस्त 22 (SHABD): कृषि निर्यात में एक नए अध्याय की शुरुआत करते हुए, वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने 1.2 मीट्रिक टन गढ़वाली ‘किंग रोट’ सेब की पहली परीक्षण खेप को देहरादून से दुबई के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह पहल कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) के सहयोग से संभव हुई।

इसका उद्देश्य शीत-श्रृंखला प्रबंधन, फसल बाद लॉजिस्टिक्स और व्यापारिक ढाँचे को मजबूत करना है, ताकि आगे निर्यात को और प्रभावी बनाया जा सके। यह कदम उत्तराखंड की कृषि निर्यात क्षमता को बढ़ाने और वैश्विक बाज़ारों में स्थानीय उत्पादों को पहचान दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण अवसर है। वित्त वर्ष 2024–25 में, भारत से एपीडा-निर्धारित उत्पादों का कुल निर्यात दो सौ तैंतालीस लाख चार हजार करोड़ रुपये था, जिसमें उत्तराखंड का योगदान 201 करोड़ रुपये रहा।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18