जनता नहीं चाहती मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री जेल से चलाए सरकार- अमित शाह

केरल दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पलारीवत्तोम में आयोजित प्रदेश भाजपा राज्य नेतृत्व की बैठक में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में नैतिकता का स्तर बनाए रखने की जिम्मेदारी सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों की है।

नई दिल्ली(SHABD): केरल दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पलारीवत्तोम में आयोजित प्रदेश भाजपा राज्य नेतृत्व की बैठक में शामिल हुए। अपने संबोधन में अमित शाह ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा है। अमित शाह ने 130वें संविधान संशोधन विधेयक को लेकर कहा कि देश की जनता नहीं चाहती कि कोई भी मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री जेल से सरकार चलाए।

गृहमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में नैतिकता का स्तर बनाए रखने की जिम्मेदारी सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों की है। मोदी सरकार देश में आतंकवाद को खत्म करने को लेकर प्रतिबद्ध है। जिसका ताज़ा उदाहरण केरल में राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में लिप्त संगठन पीएफआई पर प्रतिबंध है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार नहीं होती तो केरल सरकार ये प्रतिबंध नहीं लगाती।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि केरल की जनता जान चुकी है कि केरल सरकार ने वोट बैंक की राजनीति के लिए राष्ट्रीय हितों को ताक पर रख दिया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के 2014 में सत्ता संभालने के बाद ही जातिवाद, परिवारवाद और भ्रष्टाचार की राजनीति का खात्मा हुआ है और सभी क्षेत्रों में सुधारात्मक बदलाव हुए हैं। उन्होंने कहा कि भारत 2047 तक देश दुनिया में शीर्ष पर पहुँच जाएगा।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18